BULAND PARWAZ DIGITAL DESK….
मुरादाबाद। थाना मूंढापांडे क्षेत्र के राइस मिल के पास मंगलवार देर रात दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने आगे चल रही स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरीं। टक्कर के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए, और वहां अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो गंभीर घायलों को रेस्क्यू कर निजी अस्पताल भिजवाया।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे दिल्ली-लखनऊ मार्ग पर यातायात कई घंटों तक प्रभावित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात को बहाल कराया। स्थानीय लोगों के अनुसार, बीएमडब्ल्यू की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक को ब्रेक लगाने का मौका तक नहीं मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
