बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर चोर गिरफ्तार — तीन मोटरसाइकिलें बरामद

BULAND PARWAZ DIGITAL DESK…………

ठाकुरद्वारा पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई एसएसपी मुरादाबाद के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस के अनुसार, कोतवाली में दर्ज मुकदमा संख्या 404/2025 धारा 303(2) बीएनएस में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम फैजुल्लागंज तिराहे पर चेकिंग के दौरान तीनों आरोपियों को पकड़ा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान , संजू पुत्र महेश सिंह निवासी अस्लेमपुर
अतुल कुमार पुत्र गंभीर सिंह निवासी फर्रखपुर
अमित कुमार पुत्र उदल सिंह निवासी लौंगी खुर्द
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल(UP21CR0448) बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर दो और बाइकें ,UP21AC6692 और UP20BA1318 मुण्डोवाली कॉलोनी के पास एक खाली पड़े खंडहर से बरामद की गईं।
जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी शातिर अपराधी हैं और इनके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बरामद की गई बाइकें और गिरफ्तार आरोपियों को थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की और बाद में उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया।
इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल,उपनिरीक्षक तेजपाल सिंह और बलराम दीक्षित,हेड कांस्टेबल साजिद अहमद,कांस्टेबल राजू कुमार, योगेश कुमार और निशांत कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *