मुरादाबाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक, पुराने आरटीओ कार्यालय के पास सोमवार को एक युवक ने 250 फीट ऊंची पानी की टंकी से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान नूर कमर (23 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय नासिर के रूप में हुई है, जो चक्कर की मिलक का निवासी था। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
परिजनों के अनुसार नूर कमर तीन भाई-बहनों में मंझला था। पिता की मृत्यु के बाद वह अपने भाई-बहनों के साथ रह रहा था, जबकि उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक तनाव में चल रहा था, हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शोक का माहौल है।
