असमोली । जेडएफएम स्कूल टांडा कोठी में सोमवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुमताज मार्डन, सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल दुगावर एवं मदीनातुल उलूम अलीगढ़ के छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शिक्षा को लेकर अभिभावकों को जागरूक करना और उनके भविष्य को संवारने के लिए सही दिशा दिखाना रहा। इस दौरान अभिभावकों को विस्तार से बताया गया कि बच्चों से किस तरह का व्यवहार करना चाहिए और उन्हें पढ़ाई के प्रति किस प्रकार प्रेरित किया जा सकता है।
कार्यक्रम का आयोजन अबू तालिब के प्रयासों से हुआ, जबकि मंच संचालन नय्यर नाजिर ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तौहीद मुस्लेमीन ट्रस्ट, लखनऊ के सेक्रेटरी नजमुल हसन ज़ैदी रहे। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा ही उनका सबसे बड़ा धन है। अभिभावक अगर सही मार्गदर्शन देंगे तो बच्चे भविष्य में बड़ी ऊंचाइयां हासिल करेंगे।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता यादव ने भी अपने विचार साझा किए और शिक्षा की अहमियत पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मीसम ज़ैदी, तहसीन मेम, मोहम्मद हैदर (कोऑर्डिनेटर टीएमटी), अख्तर अब्बास समेत ज़ेडएफएम स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
बच्चों की शिक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम,अभिभावकों को मिला मार्गदर्शन
