यशी इंटरप्राइजेज के मालिक अंकित चौहान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, व्यापारिक जगत में शोक की लहर


BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK MORADABAD………

मुरादाबाद।
मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब शहर के जाने-माने व्यापारी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के रतुपुरा रोड स्थित सब्जी मंडी के सामने यशी इंटरप्राइजेज की दुकान पर हुई।

जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय अंकित चौहान, जो यशी इंटरप्राइजेज के मालिक थे, ने बुधवार सुबह अपनी दुकान में पहुंचकर रिवॉल्वर से सिर पर सटाकर गोली चला ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। लोग मौके पर पहुंचे तो अंकित चौहान खून से लथपथ फर्श पर गिरे पड़े थे। सूचना पर ठाकुरद्वारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौके से पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं। फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है — यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।

अंकित चौहान के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि मोहल्ले और व्यापारिक जगत में भी मातम पसरा है।

स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और साथी व्यापारियों ने अंकित चौहान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सबके मन में यही सवाल है कि आखिर अंकित जैसे खुशमिजाज और मिलनसार व्यक्ति ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अंकित सुबह सामान्य रूप से दुकान पर पहुंचे थे। कुछ देर बाद अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। पुलिस को घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।

ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना के तकनीकी साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और परिजनों व परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना के पीछे आर्थिक, पारिवारिक या मानसिक तनाव जैसी कोई वजह तो नहीं थी।

मुरादाबाद शहर में अंकित चौहान की आत्महत्या की खबर फैलते ही व्यापारिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। साथी व्यापारियों ने कहा कि अंकित हमेशा मुस्कुराते रहते थे और किसी से मनमुटाव नहीं रखते थे। उनका इस तरह अचानक दुनिया छोड़ जाना सभी के लिए बड़ा सदमा है।

रतुपुरा रोड स्थित यशी इंटरप्राइजेज की दुकान के बाहर अब मातम का माहौल है, जहां कभी एक मुस्कुराता चेहरा ग्राहकों का स्वागत करता था, वहीं अब सन्नाटा पसरा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *