बुलंद परवाज़ – बिलारी
थाना बिलारी क्षेत्र के गांव खंडवा में शनिवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद से परेशान होकर महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
मृतका की पहचान 60 वर्षीय नरेनिया पत्नी रामेश्वर कश्यप निवासी गांव खंडवा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद गुस्से में आकर नरेनिया घर से निकल गई और सीधे रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर ट्रेन के सामने कूद गई।
ट्रेन से कटने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर जीआरपी और स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
मुरादाबाद। गृह क्लेश से तंग आकर 60 वर्षीय महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
