राम-लखन-सीता ने किया एशिया कप फाइनल के लिए टीम इंडिया के लिए चियर्स….

मुरादाबाद।
एशिया कप क्रिकेट का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। एक बार फिर दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने होंगी। जैसे-जैसे यह महामुकाबला नज़दीक आता जा रहा है, पूरे देश में माहौल क्रिकेटमय हो गया है। कहीं हवन हो रहे हैं, तो कहीं दुआएं मांगी जा रही हैं। हर भारतीय टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना करता दिखाई दे रहा है।

इसी कड़ी में मुरादाबाद की रामलीला मंचन समिति के कलाकार भी पीछे नहीं रहे। राम, लक्ष्मण और सीता सहित अन्य पात्रों ने टीम इंडिया के लिए विशेष अंदाज़ में दुआ मांगी और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कलाकारों के हाथों में भारतीय क्रिकेटर्स की तस्वीरें और “आई लव इंडिया” तथा “एशिया कप” लिखे पोस्टर थे। सभी ने मिलकर टीम इंडिया की जीत का जश्न पहले से ही मना दिया और यह संदेश दिया कि मैदान चाहे कहीं भी हो, हिंदुस्तानी सिर्फ और सिर्फ भारत की जीत देखना चाहते हैं।

राम का पात्र निभा रहे कलाकार ने कहा, “भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा खास होता है। हर हिंदुस्तानी चाहता है कि इस जंग में जीत का परचम हमारे तिरंगे के नाम हो। पूरा देश टीम इंडिया के साथ खड़ा है।”

वहीं, लक्ष्मण का किरदार निभा रहे कलाकार ने आत्मविश्वास से कहा, “एशिया कप में भारत अजय रहा है। अब तक कोई भी मैच नहीं हारा और पाकिस्तान को पहले ही दो बार हराकर अपना दमखम दिखा चुका है। फाइनल में भी यही नतीजा दोहराया जाएगा और एशिया कप हमारे नाम होगा।”

सीता का किरदार निभाने वाली कलाकार ने कहा कि “जब पूरा देश दुआ और विश्वास के साथ अपनी टीम के साथ खड़ा हो तो जीत निश्चित है। टीम इंडिया को भगवान श्रीराम का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहेगा।”

रामलीला मंचन समिति के मंच पर हुई इस विशेष प्रार्थना में दर्शकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने एक स्वर में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे लगाए।

एशिया कप के इस फाइनल को लेकर मुरादाबाद ही नहीं, पूरे देश की निगाहें मैच पर टिकी हुई हैं। हर कोई चाहता है कि भारत एक बार फिर पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम करे। क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि इस बार भी भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और खिताब जीतकर इतिहास रचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *