मुरादाबाद में नई पुलिस चौकियों का शुभारंभ मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्राओं ने किया उद्घाटन

BULAND PARWAZ DIGITAL DESK……

मुरादाबाद से बड़ी खबर कानून-व्यवस्था को और मज़बूत करने और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में पुलिस प्रशासन ने एक और कदम बढ़ाया है। थाना मैनाठेर क्षेत्र में दो नई पुलिस चौकियों महमूदपुर माफी और खजरा का विधिवत उद्घाटन किया गया। खास बात यह रही कि मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत इस चौकी का उद्घाटन क्षेत्र की छात्राओं ने किया।

शनिवार को मुरादाबाद में पुलिस विभाग की एक नई पहल देखने को मिली।
थाना मैनाठेर क्षेत्र में नव निर्मित पुलिस चौकी महमूदपुर माफी और खजरा का भव्य उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक सम्भल कृष्ण कुमार विश्नोई और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत की गई, जिसके तहत महमूदपुर माफी की छात्राओं ने फीता काटकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। मिशन शक्ति 5.0 का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और जागरूक बनाना है — और इसी क्रम में पुलिस प्रशासन ने इस चौकी के उद्घाटन में छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित की। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि मंगल सैन सैनी और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हवन-पूजन कर चौकी का विधिवत शुभारंभ किया गया।
अधिकारियों का कहना है कि नई पुलिस चौकियों से क्षेत्र में गश्त व्यवस्था और आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण और अधिक प्रभावी होगा।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया की “मिशन शक्ति के तहत हमारी प्राथमिकता महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान है। नई चौकियों से पुलिस की पहुंच आम जनता तक और तेज़ होगी, जिससे हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी।
नई पुलिस चौकियों के उद्घाटन के साथ ही मैनाठेर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को नई ताकत मिली है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि मिशन शक्ति 5.0 के ज़रिए न सिर्फ महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास है, बल्कि समाज में सुरक्षा, सहयोग और विश्वास की भावना को भी मजबूत करना इस पहल का बड़ा लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *