त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण के दिए अधिकारियों को निर्देश
BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK
मुरादाबाद। गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में नागरिक अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक और कानूनी समस्याओं को लेकर पहुंचे।
एसएसपी ने एक-एक फरियादी की शिकायत को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रत्येक शिकायत का शीघ्र, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण में अनावश्यक देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फरियादियों के साथ शालीन व्यवहार किया जाए और उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता बरती जाए।
एसएसपी ने कहा कि आमजन को समय पर न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और जनसुनवाई के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि पुलिस और आमजन के बीच विश्वास और अधिक मजबूत हो सके।
