मुरादाबाद। महानगर में जीएसटी चोरी और बोगस फर्मों के जरिए किए जा रहे बड़े फर्जीवाड़े का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस पूरे syndicate की जांच कर रही एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने जीएसटी धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।एसपी क्राइम सुभाष गंगवार ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपी सुमित बोगस फर्म बनाकर करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी करता था और सरकार के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा रहा था। फर्जी बिल ट्रेडिंग के जरिए बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खेल खेला जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुमित ने मुरादाबाद से लेकर पश्चिम बंगाल तक सैकड़ों फर्जी फर्में बनाई थीं। चौंकाने वाली बात यह है कि लगभग 124 फर्में एक ही मोबाइल नंबर पर पंजीकृत मिली हैं, जिनमें ज्यादातर दस्तावेज फर्जी पाए गए।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी से एक मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, तीन लैपटॉप, एक पैन कार्ड, 15 क्रेडिट कार्ड और चार चेक बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि यह गैंग लंबे समय से जीएसटी चोरी कर रहा था और करोड़ों रुपये की हेराफेरी कर चुका है।
फिलहाल सुमित को जेल भेज दिया गया है और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की सर गर्मी से तलाश कर रही है।
