एसआईआर से लेकर बुलडोजर राजनीति तक—अजय राय का योगी सरकार, चुनाव आयोग और भाजपा पर तीखा हमला


मुरादाबाद। दिल्ली रोड स्थित हॉलीडे एजेंसी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार, चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया, प्रदेश की कानून-व्यवस्था, बुलडोजर कार्रवाई, भाजपा संगठन और तस्करी जैसे मुद्दों पर सरकार की नीतियों को कठघरे में खड़ा किया।

अजय राय ने एसआईआर प्रक्रिया को बिना ठोस तैयारी के जल्दबाज़ी में लागू करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसका सीधा असर आम जनता और सरकारी कर्मचारियों पर पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि बीएलओ कर्मचारियों पर अत्यधिक दबाव बनाया जा रहा है, जिसके चलते कर्मचारियों की मौत और आत्महत्या जैसी दुखद घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने इसे सरकार की असंवेदनशीलता और प्रशासनिक विफलता करार दिया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उनका आरोप था कि आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है और इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह रवैया संविधान और लोकतंत्र के लिए घातक है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोलते हुए अजय राय ने कहा कि प्रदेश में बुलडोजर राजनीति के ज़रिये डर का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कानून के नाम पर गरीबों, किसानों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा है।

प्रेस वार्ता के अंत में अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों पर सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी और सरकार की नीतियों के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से आवाज़ बुलंद करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *