BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK MORADABAD…
मुरादाबाद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) काे लेकर एक कंट्राेल रूम बनाया गया है। इस कंट्राेल रूम में एसआईआर से जुड़ी किसी भी शिकायत काे जारी हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्ट्रेट अनुज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय नवीन तहसील भवन के निकट हिमगिरि रोड के पास शिकायत के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 0591-2970080 है। यहां पर विधानसभा निर्वाचन के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
