मैनाठेर। त्योहारों और भीड़भाड़ वाले दिनों को देखते हुए थाना मैनाठेर पुलिस ने आज कस्बे में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल ने मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले चौराहों और संवेदनशील गलियों में पैदल एवं वाहन गश्त की। थानाध्यक्ष किरनपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। पुलिस लगातार सक्रिय है और हर स्थिति पर सतर्क निगाह बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। फ़्लैग मार्च के दौरान लोगों से बातचीत कर उन्हें कानून-व्यवस्था को लेकर जागरूक भी किया गया।
पुलिस की इस मुहिम से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।
शांति व्यवस्था को लेकर थाना मैनाठेर पुलिस का फ्लैग मार्च, क्षेत्र में बढ़ी चौकसी!
