BULAND PARWAZ DIGITAL DESK……..
मुरादाबाद/कुंदरकी (विशेष संवाद) — ग्राम भीखनपुर बढ़ा में पहले से स्वीकृत श्मशान स्थल का निर्माण अचानक रोक दिए जाने से ग्रामीणों में रोष फूट पड़ा है। ग्राम प्रधान व स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित अधिकारियों और प्रधान–सचिव की लापरवाही व ठेकेदार के मिलीभगत के कारण काम बीच में ही ठप हो गया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि निर्माण का कार्य स्वीकृति मिलने के बाद कुछ समय पहले शुरू हुआ था और पुराने श्मशान स्थल को भी तोड़ा जा चुका था। लेकिन अचानक काम रोकने की सूचना मिलने पर लोग अनिश्चितता में पड़ गए हैं। आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा की ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक से बात करने पर उन्हें बताया गया कि काम का पैसा लंबा समय बाद मिलेगा और काम रोक दिए जाने के कारण लोगों को 5% ज़िले में और 10% ब्लॉक में कटौती जैसी बातें बताई जा रही हैं —
बही ग्रामीणों ने बताया की हमने परेशान होकर कई बार जे.ई., वीडियो सहित रोजगार सेवक से शिकायत की, परंतु अब तक किसी ने कार्य पूरा कराने का भरोसा नहीं दिलाया। दर्दनाक बात यह है कि हाल में ही गांव में एक मौत हुई थी — बारिश का समय होने के कारण अंतिम संस्कार के लिए खुली जगह तक मिलनी बहुत मुश्किल हुई और ग्रामीणों को अंतिम संस्कार में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में आवेदन व फोटो भी संबंधित अपील के साथ संलग्न किए गए हैं।
ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि दोषी अधिकारियों व अनुचित ठेकेदारियों के खिलाफ कड़ी कदम उठाया जाए और निर्माणाधीन श्मशान स्थल को शीघ्र पूरा कर ग्रामीणों को स्थायी समाधान उपलब्ध कराया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है — “हमारा अधिकार छीना जा रहा है, अंत्येष्टि के लिए भी हमें भटकना पड़े तो कौन इसकी ज़िम्मेदारी लेगा?”
स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार है — क्या अधिकारी शिकायत पर जांच कर फ़ौरन निर्माण कार्य पुनः आरंभ कराएंगे, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।
