शादी डॉट कॉम पर ठगी करने वाला इंटरनेशनल साइबर गैंग पकड़ा,मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन ठग दबोचे – अब तक 94 लाख 78 हजार की ठगी का खुलासा

मुरादाबाद। शादी डॉट कॉम वेबसाइट के जरिए लोगों को फंसाकर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गैंग का मुरादाबाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने इस गैंग से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में ठगी का सामान बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में नाइजीरियाई मूल निवासी चिन्वोके इमैनुएल कनु, नेपाल निवासी संगीता पुरी लिला और ममता पुरी राजू धरती शामिल हैं। पुलिस की मानें तो यह गैंग शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को जाल में फंसाता था। इसके बाद खुद को कस्टम अधिकारी बताकर विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देता और फिर गिफ्ट छुड़वाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेता था।

अब तक यह गिरोह 94 लाख 78 हजार रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस ने छापेमारी में 3 पीओएस मशीन, 10 मोबाइल फोन, 16 एटीएम कार्ड, 17 बैंक पासबुक, 3 बैंक चेकबुक, 12 आधार कार्ड, 8 पैन कार्ड, 5 सिम कार्ड, 5 मेट्रो कार्ड और 47,770 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में पहले भी कार्रवाई की गई थी। 9 सितंबर को मणिपुर निवासी अभियुक्ता कोंसम सुनीता को और 28 सितंबर को दिल्ली निवासी नबी पुरी राजेश निवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि इस गैंग का खुलासा तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से हुआ।
पुलिस की अपील – ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आते ही तुरंत पुलिस को सूचित करें और ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *