मुरादाबाद के थाना मंझोला क्षेत्र के काशीराम नगर में हुई चोरी की घटना को लेकर मुरादाबाद जिले के एसएसपी सतपाल अंतिल के सख्त निर्देशों पर नगर पुलिस इन दिनों अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार मुस्तैदी से काम कर रही है। पुलिस की दिन-रात गश्त और सघन चेकिंग अभियान का असर अब दिखने लगा है। हर छोटी से बड़ी घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में काशीराम नगर स्थित एक स्कूल में हाल ही में हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।
एसपी सिटी कुँवर रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की और अपने मुखबिरों का जाल फैला दिया। पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की इस वारदात में काशीराम नगर के ही रहने वाले तीन युवक शामिल हैं, जिनकी पहचान हसीन, वसीम और राहुल के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मझोला ने टीम के साथ दबिश देकर मुख्य आरोपी हसीन को उसके ठिकाने से धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने स्कूल से चोरी हुआ सारा सामान और करीब छह हजार रुपये नगद भी बरामद कर लिया। एसपी सिटी कुँवर रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हसीन के दो अन्य साथी वसीम और राहुल फिलहाल फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस टीम हर संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है और जल्द ही दोनों फरार चोर भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरी जैसी वारदातों पर सख्ती से नकेल कसी जा रही है और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। लगातार गश्त और दबिश के चलते शहर में अपराधियों में दहशत का माहौल है।
स्कूल में हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने किया अनावरण एक आरोपी गिरफ्तार।
