राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर थाना मैनाठेर की ओर से महमूदपुर माफ़ी मे रन फॉर यूनिटी दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासियों, विद्यार्थियों, पुलिस कर्मियों और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन प्रतिनिधि मंगल सैनी ओर कोतवाली प्रभारी किरनपाल सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की । जिसके बाद प्रतिभागियों ने नगर की प्रमुख सड़कों पर दौड़ लगाई और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया। इस अवसर पर नगर पंचायत की ओर से नगर को विशेष रूप से सजाया गया और उसे “राष्ट्रीय एकता का ” सन्देश दिया गया। रंग-बिरंगी रोशनी, तिरंगे झंडों और एकता के संदेशों से सजा नगर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। नगर पंचायत प्रतिनधि ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, उसे हमेशा याद रखा जाएगा। इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति और एकता की भावना को प्रबल करना है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
				Breaking Newsउत्तर प्रदेशकुंदरकीखेलट्रेनडिंगताज़ा खबरदिल्लीदेश-विदेशमुख्य खबरमुरादाबादमोटिवेशन न्यूज़राष्ट्रीयस्वास्थ्य			
			महमूदपुर माफ़ी मे सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन।
 
			
 
									 
			 
			