BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK SAMBHAL……
संभल। भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के विवादित बयान “मुस्लिम लड़कियां लाओ, नौकरी और खाने-पीने का इंतजाम हम करेंगे” पर सियासत गरमा गई है। इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने तीखी प्रतिक्रिया दी है,सपा सांसद ने कहा — “ऐसे व्यक्ति के लिए समाज में कोई जगह नहीं है, इन्हें सलाखों के पीछे होना चाहिए।”बर्क ने पूर्व विधायक के बयान को घटिया, भद्दा और नफरत फैलाने वाला करार देते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए, ताकि वह जिंदगी भर बाहर न आ सकें। सपा सांसद ने कहा कि यह बयान समाज को तोड़ने और महिलाओं का अपमान करने वाला है। भाजपा एक ओर नारी सम्मान की बात करती है, वहीं उनके नेता ऐसे भेदभावपूर्ण और शर्मनाक बयान देकर समाज में जहर घोल रहे हैं। बर्क ने केंद्र सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा — “मैं इस बयान की जितनी कड़ी निंदा करूं, वह कम है। ऐसे लोगों की असली जगह समाज नहीं, बल्कि जेल की सलाखों के पीछे है।”
