गुन्नौर क्षेत्र के गांव बिजुआ नगला स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से छह मासूम बच्चे घायल हो गए। इनमें से एक छात्र की हालत गंभीर है, जिसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
घटना ऐसे हुई:
सुबह करीब 10 बजे स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं। तभी मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी। इसी बीच आकाशीय बिजली सीधे स्कूल की छत पर आ गिरी। झटके से क्लास में अफरा-तफरी मच गई और छह बच्चे घायल हो गए।
घायल छात्र-छात्राओं की पहचान:
सचिन पुत्र संतोष (10 वर्ष) — हालत गंभीर, अलीगढ़ रेफर
अंतेय पुत्री बबलू (9 वर्ष)
गुड्डू पुत्र प्रताप (8 वर्ष)
शिवा पुत्र ओमकार (8 वर्ष)
रिंकी पुत्री रणविजय (5 वर्ष)
एक अन्य बच्चा भी हल्के रूप से झुलसा
इलाज और व्यवस्था:
घटना के तुरंत बाद शिक्षकों और ग्रामीणों ने बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सभी का परीक्षण किया। पांच बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल सचिन को जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
अस्पताल में हड़कंप, विधायक पहुंचे:
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल में जुट गए। बच्चों को देखने के लिए पूर्व विधायक अजीत राजू भी पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत कर इलाज में किसी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए और पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन से मांग:
गांव में अचानक गिरी बिजली ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बरसात के मौसम में स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने की मांग की।
स्वास्थ्य विभाग का आश्वासन:
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि सभी घायलों को उचित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिकारियों ने स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने की बात कही है।
बड़ा सवाल:
इस हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव की तैयारियों और स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पूरा गांव बिजुआ नगला घायल बच्चों की सलामती के लिए दुआ कर रहा है
