बुलंद परवाज़, संभल
सम्भल से बड़ी खबर — नगर पालिका के सभासद गगन वार्ष्णेय के घर में सोमवार देर रात लगी भीषण आग ने हड़कंप मचा दिया। हादसे में सभासद, उनकी पत्नी और बच्चा दम घुटने से बेहोश हो गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह दरवाज़ा तोड़कर तीनों की जान बचाई। फिलहाल तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
यह दिल दहला देने वाली घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट पूर्वी की है। देर रात अचानक मकान से धुआं और आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग दहशत में आ गए। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना के समय घर के अंदर सभासद गगन वार्ष्णेय, उनकी पत्नी और उनका बच्चा मौजूद थे। आग और धुएं से पूरा घर भर गया और दम घुटने से तीनों बेहोश हो गए। मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने बिना देर किए दरवाज़ा तोड़ा और सभी को किसी तरह बाहर निकाला।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंची, जिससे आग और भी भड़क गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े और जरूरी दस्तावेज सब जलकर राख हो चुके थे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब दस लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
पुलिस और फायर टीम ने मौके का निरीक्षण किया है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग किसी चोरी के बाद लगाई गई हो सकती है, क्योंकि घर के ताले टूटे मिले हैं। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
फिलहाल सभासद गगन वार्ष्णेय और उनके परिवार की हालत स्थिर बताई जा रही है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आग जैसी आपात स्थिति में दमकल विभाग की लेटलतीफी कब तक लोगों की ज़िंदगी खतरे में डालती रहेगी।
