बुलंद परवाज़, संभल
सम्भल जिले के कोतवाली क्षेत्र के गांव बिछौली में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक नवविवाहिता को कमरे में बंद कर तीन दिन तक प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता की शादी करीब एक माह पहले हुई थी। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष बुलेट मोटरसाइकिल और नकद रुपये की मांग कर रहा था।
आरोप है कि मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा और कई दिनों तक भोजन तक नहीं दिया। हालत बिगड़ने पर किसी तरह परिजनों को जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने उसे छुड़ाकर जिला अस्पताल सम्भल में भर्ती कराया। फिलहाल महिला का इलाज जारी है और मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना एक बार फिर समाज में व्याप्त दहेज प्रथा की अमानवीय हकीकत को उजागर करती है।
