राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, हर संभव मदद का भरोसा
बिलारी। ग्राम मुंडिया जैन का माहौल रविवार को गमगीन हो गया, जब उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटने की दर्दनाक घटना में मारे गए नौ लोगों के परिजनों से मिलने समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गांव पहुँचा। शोकाकुल परिवारों से मिलकर नेताओं ने ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पहुँचा, जिसमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क, विधायक कमाल अख्तर, विधायक राम अवतार सिंह सैनी, विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान, जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लाखन सिंह सैनी, प्रदेश सचिव लाखन सिंह पाल, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सैनी, उपाध्यक्ष हाजी उस्मान, महासचिव फुरकान अली, विधानसभा अध्यक्ष इश्तयाक सैफी समेत कई पदाधिकारी शामिल रहे।
“हर कदम पर सैनी समाज के साथ खड़ी सपा”
इस दौरान विधायक राम अवतार सैनी ने मृतकों के परिजनों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी हर समय सैनी समाज के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि देशभर में आए दिन प्राकृतिक आपदाओं से तबाही हो रही है, लेकिन असल जिम्मेदार कौन है, इस पर सभी को सोचना होगा।
विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही सपा ने वादा किया है कि सत्ता में आने पर पीड़ित परिवारों के सदस्यों को नौकरी और रोजगार दिलाया जाएगा।
उत्तराखंड सरकार से भी मिलेगी मदद
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मिलकर पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की मांग करेंगे, ताकि आपदा से प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
