ड्यूटी के तनाव को जिम्मेदार बता रहे परिजन
संभल। अमरोहा में सहायक बीएलओ और संभल के प्राथमिक विद्यालय फैय्याज नगर के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार (40) की सोमवार तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह बूथ संख्या 226 पर सहायक बीएलओ के रूप में तैनात थे। सुबह करीब 4 बजे उनकी पत्नी प्रतिभा ने उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन वे मृत अवस्था में मिले। घटना से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का आरोप है कि अरविंद कुमार पिछले कई दिनों से एसआईआर ड्यूटी और बीएलओ कार्यों के भारी दबाव के कारण मानसिक तनाव में थे। स्थानीय शिक्षकों ने भी यही कहा कि उन पर एसआईआर कार्य को लेकर अत्यधिक दबाव बनाया जा रहा था, जिससे उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही थी। पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में अरविंद कुमार की मौत से गहरा सदमा है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
