प्राइमरी स्कूल के शिक्षक को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत — घटना CCTV में कैद

Report :- Gulam Navi

BULAND PARWAZ DIGITAL DESK…..

मुरादाबाद में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। कुंदरकी-डींगरपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को रौंद डाला। हादसा इतना भयावह था कि शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

मैनाठेर कोतवाली क्षेत्र के डिंगरपुर गांव के पास का है। यहां मिलक गुरेर निवासी राजवीर सिंह (45) पुत्र ओमप्रकाश, जो गांव के ही प्राइमरी स्कूल में प्रधानाचार्य पद पर तैनात थे, गुरुवार दोपहर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे।

इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजवीर सिंह सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी और लंबा जाम लग गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पूरी घटना पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने ट्रक और उसके चालक की तलाश तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *