दबंग ने आरटीओ ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों से की गाली गलौज, लहराया तमंचा, पुलिस ने किया गिरफ़्तार।

BULAND PARWAZ DIGITAL DESK ……

मुरादाबाद के आरटीओ ऑफिस में उस वक्त अफ़रा तफ़री का माहौल बन गया जब एक दबंग व्यक्ति ने कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों को तमंचा दिखाकर उनसे गाली गलौज की।

गाड़ी रिलीज़ कराने को लेकर दबंग व्यक्ति आरटीओ ऑफिस पहुंचा था जहां उसने आरटीओ परावर्तन के बाबू के साथ अभद्रता और गाली गलौज की।

दबंग व्यक्ति पर आरटीओ ऑफिस में सरकारी काम में बाधा डालने और कई तरह के कागज़ात फाड़ने दिए और महिला कर्मियों से भी अभद्रता आरोप लगे हैं।

दबंग व्यक्ति पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों का आरोप है कि वह इससे पहले भी परिवहन विभाग में आकर नाजायज़ काम कराने का बनाता है दबाव।

आज भी वह परिवहन विभाग के ऑफिस आया और दबंगई के बल पर गाली गलौज की जिसके बाद कर्मचारियों ने उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इसे गिरफ़्तार करके जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *