मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। शाहबाद रोड पर सरिया फैक्ट्री के पास स्थित निसार का रुई मशीन प्लांट अचानक भीषण आग की चपेट में आ गया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा प्लांट राख में बदल गया। हादसे में बाहर खड़ा कंटेनर ट्रक भी जलकर खाक हो गया।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्लांट के अंदर रखी रुई ने देखते ही देखते लपटें पकड़ लीं और तेज हवाओं के चलते आग विकराल रूप धारण कर गई। प्लांट के अंदर लगी रुई प्रोसेसिंग मशीनें पूरी तरह पिघल गईं। वहीं बाहर खड़े कंटेनर ट्रक में भरे डी-फ्रिजर, फ्रिज, एसी और वॉशिंग मशीनें भी आग की लपटों में आकर राख में बदल गईं। प्लांट मालिक ने कहा “मेरी जिंदगी भर की मेहनत मिनटों में खत्म हो गई जो कुछ कमाया था, सब जलकर राख हो गया।”
उन्होंने बताया कि रुई मिलों में अक्सर मशीनों से निकली चिंगारी या तारों में शॉर्ट सर्किट बड़ा खतरा बन जाता है।
आग लगने की सूचना के बाद भी दमकल विभाग की टीम तुरंत नहीं पहुंची। इस बीच ग्रामीणों ने बाल्टियों और मोटरों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन रुई में लगी आग काबू में नहीं आई। कुछ देर बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत कोई जनहानि नहीं
हादसा बेहद भयावह था, लेकिन राहत की बात यह रही कि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह घटना एक बार फिर बताती है कि औद्योगिक क्षेत्रों में फायर सेफ्टी मानकों को मजबूत करना कितना जरूरी है, ताकि ऐसे हादसों को टाला जा सके।
रुई मशीन प्लांट में भीषण आग, लाखों का नुकसान… कंटेनर ट्रक तक जलकर राख
