BULAND PARWAZ DIGITAL DESK……
मुरादाबाद। मैनाठेर क्षेत्र के ग्राम मलकपुर के ग्राम प्रधान जहांगीर अली इन दिनों चर्चा में हैं। वजह है — उनके कार्यकाल में गांव में हुए उल्लेखनीय विकास कार्य। लोगों का कहना है कि प्रधान जहांगीर अली ने पिछले साढ़े चार सालों में मलकपुर की सूरत बदल दी है।
जहांगीर अली ने बताया कि गांव की सभी टूटी-फूटी सड़कों का निर्माण कराया गया है। पहले जहां कीचड़ और गड्ढों से लोग परेशान रहते थे, अब वहां पक्की सड़कें बन चुकी हैं। इसके अलावा सभी नालियों का निर्माण कराकर जलभराव की समस्या को भी खत्म किया गया है।
प्रधान ने कहा कि गांव की सफाई व्यवस्था लगातार बेहतर की जा रही है, जिससे अब गलियों में गंदगी और बदबू की परेशानी नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी पात्र लोगों तक पहुंचाया गया है — चाहे वह आवास योजना हो, शौचालय योजना या किसान सम्मान निधि।
जहांगीर अली ने कहा कि उन्होंने जनता से जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरी ईमानदारी से निभाया है। उन्होंने बताया कि गांव में होने वाले आपसी विवादों और झगड़ों को भी बैठाकर समझौते से निस्तारित किया गया है, ताकि गांव में हमेशा शांति और भाईचारा बना रहे।
ग्राम प्रधान का कहना है कि आने वाले चुनाव में भी जनता उन्हीं के साथ है, क्योंकि गांव के लोगों ने उनके काम को देखा और महसूस किया है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान जहांगीर अली ने “काम से विश्वास जीता है, वादों से नहीं।”
गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक सभी का कहना है कि मलकपुर अब विकास की राह पर है और इसका श्रेय पूरी तरह से उनके मेहनती प्रधान को जाता है।
गांव की गलियों में अब एक ही चर्चा है — “जहांगीर अली ने सच में गांव का चेहरा बदल दिया।”
