BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK……
मुरादाबाद। भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को अचानक मुरादाबाद पहुंचे। उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। पूर्व राष्ट्रपति करीब 40 मिनट तक मुरादाबाद में रुके और इस दौरान उन्होंने भाजपा मेयर विनोद अग्रवाल और उनके परिवार से मुलाकात की।
सूत्रों के मुताबिक, रामनाथ कोविंद उत्तराखंड से दिल्ली लौट रहे थे, इसी दौरान उन्होंने मुरादाबाद में अल्प प्रवास किया। मेयर विनोद अग्रवाल के आवास पर पूर्व राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। परिवार के सदस्यों ने उन्हें पारंपरिक तरीके से सम्मानित किया।
कोविंद ने परिवार के साथ भोजन भी किया और मुरादाबाद शहर की साफ-सफाई, आतिथ्य और लोगों के व्यवहार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि “मुरादाबाद की पहचान केवल पीतल नगरी के रूप में नहीं, बल्कि एक संस्कारी और स्वागतशील शहर के रूप में भी होनी चाहिए।”
पूर्व राष्ट्रपति के आगमन की खबर मिलते ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और अधिकारी भी सक्रिय हो गए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा।
बताया जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति का यह दौरा निजी और अनौपचारिक था। मुलाकात के बाद वे पुनः दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

 
									 
			 
			 
			