मुरादाबाद, आसिफ वारसी
रविवार को कोतवाली मैनाठेर और डींगरपुर पुलिस ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीमों ने मुख्य मार्गों और चौराहों पर वाहनों की गहन जांच की।
अभियान के दौरान बिना हेलमेट, तीन सवारी, सीट बेल्ट न लगाने और वाहन के कागजात न होने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के चालान काटकर भारी जुर्माना वसूला।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क हादसों को रोकना है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे ताकि सड़क पर अनुशासन बना रहे और वाहन चालक जिम्मेदारी से यातायात नियमों का पालन करें।
