मुरादाबाद में मंगलवार देर रात पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला लगातार चल रहा है। पाकबड़ा और भोजपुर थाना क्षेत्रों में हुई इस कार्रवाई में चार गोकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने कांबिंग कर एक अन्य गोकश को भी दबोच लिया। सभी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक पाकबड़ा थाना क्षेत्र में गोकशी की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दो गोकशों के पैरों में लगी। इसी तरह भोजपुर थाना क्षेत्र में भी गोकशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दो और बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ में पकड़े गए गोकश लंबे समय से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सक्रिय थे। मौके से गोकशी के उपकरण, वाहन और अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और शेष फरार गोकशों की तलाश में दबिश दी जा रही है। एसएसपी ने टीम को इस सफल कार्रवाई पर बधाई दी है और बताया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।
