पेट्रोल डालकर आग लगाने की सनसनीखेज घटना का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK MORADABAD…….

मुरादाबाद। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने पेट्रोल डालकर युवक को आग लगाने की गंभीर घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 8 जनवरी 2026 को फरहाद अली पुत्र नवाब अली, निवासी हरथला मोहल्ला दर्जियान, थाना सिविल लाइन, जनपद मुरादाबाद ने थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अभियुक्त आरूष उर्फ अनुराग ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 04/2026, धारा 109(1)/124(1) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल खुलासे और गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 9 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन मुरादाबाद गेट नंबर-3 के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आरूष उर्फ आयुष उर्फ अनुराग पुत्र सुनील कुमार, निवासी रेलवे कॉलोनी, चन्दन नगर, थाना सिविल लाइन
दीपक पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी गोविंद नगर, थाना कटघर, जनपद मुरादाबाद
शामिल हैं। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ज्वलनशील पदार्थ ले जाने में इस्तेमाल की गई बोतल, लाइटर तथा पीड़ित की जली हुई पैंट बरामद की है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने कथित रूप से बताया कि वे और पीड़ित फरहाद अली एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। फरहाद के शैक्षणिक प्रदर्शन से ईर्ष्या के चलते उन्होंने यह कृत्य किया। पूछताछ के अनुसार, सोशल मीडिया पर चल रहे एक ट्रेंड से प्रभावित होकर उन्होंने वीडियो बनाने के उद्देश्य से पेट्रोल डालकर आग लगाने की योजना बनाई थी। पुलिस के मुताबिक, घटना के दिन कॉलेज में परीक्षा समाप्त होने के बाद सीढ़ियों के पास पीछे से पीड़ित पर पेट्रोल डाला गया और लाइटर से आग लगाई गई। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में विधिक कार्रवाई जारी है और अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बुद्ध बाजार सुनीता चौधरी, हेड कांस्टेबल विजय कुमार तथा कांस्टेबल मनीष तोमर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *