BULAND PARWAZ DIGITAL DESK…..
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के पीली कोठी स्थित पंचशील कॉलोनी में दीपावली की रात बड़ा हादसा टल गया। मकान के बाहर खड़ी कार अचानक भीषण आग की लपटों में घिर गई। बताया जा रहा है कि पटाखों की चिंगारी कार पर गिरने से यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, दीपावली का त्योहार मनाने में पूरा परिवार व्यस्त था। इस दौरान आस-पास बच्चे पटाखे जला रहे थे, तभी अचानक एक चिंगारी कार पर जा गिरी और कुछ ही पलों में कार आग का गोला बन गई। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और तुरंत फायर ब्रिगेड तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि कार में उस समय कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके से फायर विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि दीपावली पर पटाखे जलाते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, वरना लापरवाही बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है।
