पाकबड़ा में रामलीला मंचन का शुभारंभ, श्रीराम के आदर्शों पर चलने का आह्वान

पाकबड़ा नगर पंचायत में भव्य रामलीला मंचन का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मंच पर पहुंचे अतिथियों ने श्रीराम के जीवन मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सिंह सैनी (एमएलसी) ने कहा कि हमें अपना जीवन श्रीराम के आदर्शों पर चलकर जीना चाहिए। उन्होंने कहा कि रामराज्य की परिकल्पना तभी साकार होगी जब हम सत्य, न्याय और मर्यादा का पालन करेंगे।

नगर पंचायत पाकबड़ा के चेयरमैन मोहम्मद याकूब ने संबोधन में कहा कि “प्राण जाए पर वचन न जाए” श्रीराम के आदर्श का सार है। उन्होंने कहा कि हर किसी को अपने बड़ों का आदर और सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर रामलीला कमेटी पदाधिकारी रामबाबू भटनागर, सभासद रंजीत सैनी, रोहित सैनी, बंटी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। अतिथियों के विचारों ने लोगों को श्रीराम के आदर्शों और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
रामलीला मंचन के शुभारंभ के साथ ही नगर में धार्मिक उत्साह का माहौल बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *