फ्लाईओवर के नीचे खून से लथपथ मिला युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी
*BULAND PARWAZ DIGITAL DESK (CRIME)*
मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह NH-9 बागड़पुर फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बन गया। राहगीरों ने सड़क किनारे खून से लथपथ शव पड़ा हुआ देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में मृतका की उम्र लगभग 22 वर्ष के आसपास बताई जा रही है, हालांकि अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसे फ्लाईओवर से नीचे फेंका गया हो सकता है ! फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए और आसपास के इलाके की बारीकी से जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि घटना के कारणों और आरोपियों का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस युवती की पहचान और मौत की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है।
