मुरादाबाद। पाकबड़ा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया। समाथल रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल बिना पंजीकरण के संचालित किया जा रहा था, जिसकी सूचना पर विभागीय टीम ने मौके पर छापा मारा।
नोडल अधिकारी संजीव बेलवाल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने अस्पताल से रजिस्ट्रेशन से जुड़े दस्तावेज मांगे, लेकिन प्रबंधन कोई वैध प्रमाण नहीं दिखा सका। टीम को मौके पर कई मरीज भर्ती मिले, जिनका इलाज बिना मान्यता प्राप्त चिकित्सक की देखरेख में चल रहा था। जब वैध कागजात नहीं मिले तो स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को अस्थायी रूप से बंद कराते हुए भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल भेज दिया। नोडल अधिकारी ने बताया कि बिना पंजीकरण अस्पताल चलाना गंभीर अपराध है और ऐसे संस्थानों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह अस्पताल काफी समय से चल रहा था और कई बार शिकायतें भी की गई थीं। विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य निजी अस्पतालों में भी हड़कंप मच गया है।
लोगों का कहना है कि विभाग का यह कदम स्वागतयोग्य है और आगे भी फर्जी अस्पतालों पर इसी तरह कार्रवाई की जानी चाहिए।
