एसीएम प्रथम और सीओ कटघर की अगुवाई में कई इलाकों में हुई कार्रवाई, गोदाम स्वामियों में हड़कंप
मुरादाबाद। दिवाली से पहले मुरादाबाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। आतिशबाजी से जुड़ी दुकानों और गोदामों में सुरक्षा इंतजामों को परखने के लिए गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने निरीक्षण अभियान चलाया। अचानक हुई कार्रवाई से पटाखा गोदाम संचालकों में हड़कंप मच गया।
एसीएम प्रथम माधव उपाध्याय और सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह, कटघर थाना प्रभारी संजय सिंह के साथ देवापुर, कल्याणपुर, देहरी गांव, हनुमान मूर्ति और पंडित नगला समेत कई इलाकों में पहुंचे। यहां पटाखों के गोदामों में आग से बचाव के उपकरण, सुरक्षा व्यवस्था और वैध लाइसेंस आदि की बारीकी से जांच की गई।
अधिकारियों ने गोदाम मालिकों को सख्त निर्देश दिए कि सुरक्षा मानकों से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आग से बचाव के उपकरण हमेशा दुरुस्त हालत में रखें जाएं और तय नियमों के अनुसार ही भंडारण किया जाए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी से पटाखा कारोबारियों में हलचल मच गई। कई गोदाम मालिकों ने तुरंत ही सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने का आश्वासन दिया।
प्रशासन का कहना है कि दीपावली जैसे बड़े त्योहार से पहले सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है। आने वाले दिनों में भी ऐसे निरीक्षण अभियान जारी रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही से जनहानि या हादसा न हो।
