मुरादाबाद में सतर्क हुई पुलिस, एसएसपी ने किया फ्लैगमार्च

बरेली में हुए हंगामे और पथराव के बाद मुरादाबाद पुलिस सतर्क हो गई है। हालात को देखते हुए एसएसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैगमार्च किया। इस दौरान एसएसपी खुद पेट्रोलिंग का नेतृत्व करते नजर आए।
फोर्स ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों गलशहीद, मुगलपुरा और सदर कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त की। फ्लैगमार्च में स्वाट टीम और कई थानों की पुलिस फोर्स शामिल रही। इस दौरान एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह भी मौजूद रहे। एसएसपी ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पुलिस का कहना है कि गश्त और निगरानी लगातार जारी रहेगी, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या अशांति फैलने से पहले ही रोकी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *