गंज बाजार में हुई घटना, सीसीटीवी फुटेज सामने आया
मुरादाबाद। महानगर में आवारा कुत्तों की समस्या एक बार फिर सामने आई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गंज बाजार में सड़क से गुजर रही एक मासूम बच्ची पर अचानक एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के काटने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्ची सामान्य रूप से सड़क पर चल रही थी, तभी आवारा कुत्ता उस पर झपट पड़ा। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों ने बच्ची को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा बच्ची को एंटी-रेबीज इंजेक्शन सहित आवश्यक उपचार दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों की पकड़ और नसबंदी का कार्य किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद शहर में कुत्तों की संख्या कम नहीं हो रही है। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में चिंता बढ़ गई है।
इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आवश्यक जांच की जा रही है। वहीं नगर आयुक्त देवराज पटेल ने कहा कि नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों की नसबंदी का अभियान जारी है और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
