BULAND PARWAZ DIGITAL DESK….
मुरादाबाद थाना क्षेत्र मे एक देवर ने अपनी ही भाभी पर थिनर डालकर आग लगा दी। आग में झुलसी भाभी ने भी देवर को पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों लपटों की चपेट में आ गए। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
पूरा मामला मझोला थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर सुनवाती का है। यहां रहने वाले गंगाराम का परिवार मेहनत-मजदूरी कर गुजर-बसर करता है। परिवार के दो मकान हैं एक में बड़ी बहू सुनीता अपने पति नरेंद्र और बेटे के साथ रहती थी, जबकि दूसरे में छोटा बेटा प्रवीण अपने पिता और भाई के साथ रहता था।
घटना के वक्त प्रवीण घर पर ही था। इसी दौरान उसकी भाभी सुनीता रास्ते से गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में तमतमाए देवर प्रवीण ने भाभी को अपने नए घर में खींच लिया और उस पर थिनर डालकर आग लगा दी।
आग की लपटों में घिरी भाभी भी खुद को बचाने के बजाय देवर से लिपट गई। कुछ ही पलों में दोनों पूरी तरह झुलस गए। घर में रखा सामान भी आग की चपेट में आ गया। परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। मृतका के पति नरेंद्र का कहना है कि उसका भाई शराब का आदी था, और अक्सर घर में झगड़ा करता था। पत्नी उसे समझाने की कोशिश करती थी, जिससे वह नाराज रहता था। वहीं मृतक युवक के परिजनों का दावा है कि भाभी उसकी शादी में अड़चन डाल रही थी, जिससे प्रवीण परेशान था
