मुरादाबाद। थाना नागफनी क्षेत्र से दहेज हत्या का ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है। ठाकुरद्वारा की रहने वाली एक युवती की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। चार साल पहले उसकी शादी नागफनी क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। अब मृतका के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दहेज में कार न मिलने पर बेटी को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया गया।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही युवती पर ससुराल में लगातार प्रताड़ना होती रही। पति और उसके परिवारजन आए दिन मारपीट व गाली-गलौज करते थे। कार न मिलने से नाराज होकर उसके जीवन को नरक बना दिया गया। परिजनों ने साफ कहा कि उनकी बेटी की मौत किसी बीमारी या दुर्घटना से नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत हुई है।
इस मामले की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिलाधिकारी अनुज कुमार के आदेश पर प्रशासन ने कब्रिस्तान में कब्र खुदवाकर शव बाहर निकलवाया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि युवती को वास्तव में जहर दिया गया था या मौत किसी अन्य कारण से हुई! एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि युवती की मौत 25 अगस्त को संदिग्ध हालात में हुई थी। उस समय दोनों परिवारों की सहमति से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। लेकिन परिजनों की तहरीर के आधार पर अब पति समेत दस लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस प्रशासन मामले की हर पहलू से गहन जांच कर रहा है।
पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश
इस सनसनीखेज घटना ने पूरे मुरादाबाद शहर को स्तब्ध कर दिया है। इलाके में चर्चाओं का दौर तेज है और लोग दहेज प्रथा जैसी कुरीति पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और प्रशासन पर दबाव बढ़ रहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
