

Gulam Mustafa
उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विवाहिता काली पोशाक और मुंह पर काला नकाब पहनकर रात के 2 बजे अपने दो साथियों के साथ ससुराल पहुंची। आरोप है कि विवाहिता ने दरवाजे पर दबंगई दिखाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल हो गया अचानक रात के 2 बजे गोली की आवाज सुनकर लोगों की नीद उड़ गई। गोलीबारी का पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित फरमान पुत्र बाबू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2020 में बिजनौर से हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी बीबी का ससुराल में व्यवहार ठीक नहीं रहा और वह मायके चली गई। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी समझौते के नाम पर उससे कई बार मोटी रकम ले चुकी है। फरमान का कहना है कि उसकी पत्नी लगातार उसे व उसके परिवार को ब्लैकमेल करती रही और रुपए मांगती रही।
घटना के अनुसार, 14 सितंबर की रात करीब दो बजे विवाहिता अपने भाई अयान और दो अन्य साथियों के साथ फरमान के घर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला नकाब पहनकर दरवाजे पर पहुंचती है, गालियां देती है और उसके साथी दरवाजा पीटते हैं। इसके बाद दरवाजा खुलते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जाती है। फायरिंग के दौरान फरमान का भाई फैजान बाल-बाल बचा। गोलियों के निशान घर की दीवारों पर अब भी मौजूद हैं। पीड़ित का आरोप है कि विवाहिता और उसके साथ आए लोगों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग इस महिला को दबंग बहू” कहकर चर्चा कर रहे हैं। वहीं, पीड़ित ने पुलिस से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। नगर पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह का कहना है सूचना मिलते सीओ कटघर ओर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर घटना जानकारी की है तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर वायरल वीडियो को भी सबूत के तौर पर लिया कर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जेल भेजा जाएगा।
