मुरादाबाद में छठ पूजा से पहले पूर्वांचलवासियों को बड़ी सौगात, लोकसेट पुल के पास भव्य पक्का घाट तैयार

BULAND PARWAZ DIGITAL DESK MORADABAD…..

मुरादाबाद।
पूर्वांचल वासियों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। छठ पूजा के अवसर पर नगर निगम मुरादाबाद ने लोकसेट पुल के पास भव्य और स्थायी पक्का घाट का निर्माण कराया है। इस घाट का उद्घाटन शुक्रवार को होने जा रहा है, जिससे पूर्वांचल समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है।

नगर विधायक रितेश गुप्ता ने बताया कि उनकी विधानसभा में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के परिवार बसे हुए हैं। यह पर्व उनके लिए आस्था और संस्कृति का महत्वपूर्ण प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से स्थायी घाट की मांग उठाई जा रही थी, जिसे इस बार नगर निगम, कमिश्नर और नगर आयुक्त के सहयोग से साकार किया गया है।

अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पहले वर्षों में छठ पर्व के लिए अस्थायी घाट तैयार किए जाते थे, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी। इस बार कमिश्नर के निर्देश पर सुरक्षित, भव्य और अत्याधुनिक सुविधाओं वाला पक्का घाट तैयार कराया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और शाम तक सभी अंतिम तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।

इस बार छठ पूजा इसी नए घाट पर धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि यह नया घाट केवल पूजा का स्थल नहीं, बल्कि पूर्वांचल वासियों की आस्था, श्रद्धा और एकता का प्रतीक बन गया है।

नगर निगम और कमिश्नर कार्यालय की ओर से सभी नागरिकों और पूर्वांचल वासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएँ दी गईं। अधिकारियों का कहना है कि इस घाट के निर्माण से मुरादाबाद में अब छठ पूजा का आयोजन अधिक व्यवस्थित, सुरक्षित और भव्य तरीके से होगा।

नगर निगम ने यह भी आश्वासन दिया है कि आने वाले वर्षों में घाट को और आधुनिक सुविधाओं व सुंदर सजावट के साथ विकसित किया जाएगा, ताकि यह स्थल नगर की सांस्कृतिक पहचान और पूर्वांचल की आस्था का केंद्र बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *