BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK MORADABAD….
साथी भी एनकाउंटर में मारा गया — SSP-ASP STF की जैकेट में धंसी गोली, बाल-बाल बचे अफसर!
मुरादाबाद। सोमवार देर शाम मुरादाबाद में पुलिस और मेरठ STF यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में दो कुख्यात बदमाशों का अंत हो गया। एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश आसिफ उर्फ टिड्डा और उसका साथी दीनू पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। भोजपुर थाना क्षेत्र के गोट रेलवे स्टेशन के पास हुई मुठभेड़ में SSP सतपाल अंतिल और मेरठ STF के ASP की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोलियां धंस गईं, लेकिन दोनों अधिकारी सुरक्षित बच निकले।
मुठभेड़ का रोमांचक घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि मेरठ का हिस्ट्रीशीटर आसिफ उर्फ टिड्डा अपने साथी दीनू के साथ किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने भोजपुर क्षेत्र में घेराबंदी की।
जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुठभेड़ के दौरान SSP सतपाल अंतिल और ASP मेरठ STF की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोलियां धंस गईं। गोलीबारी इतनी भीषण थी कि पुलिस टीम को कई बार कवर लेकर जवाबी फायर करना पड़ा। अफसरों के सुरक्षित रहने पर पूरी टीम ने राहत की सांस ली।
घटनास्थल से पुलिस ने एक कार, कार्बाइन 30 बोर, तीन पिस्टल 32 बोर, और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में पुलिस ने सघन कॉम्बिंग अभियान चलाया।
आसिफ उर्फ टिड्डा – 65 मुकदमों वाला हिस्ट्रीशीटर
मेरठ के रसीद नगर निवासी आसिफ उर्फ टिड्डा मूल रूप से गाजियाबाद के कलछीना गांव का रहने वाला था। पिता की मौत के बाद परिवार मेरठ शिफ्ट हो गया। आठवीं तक पढ़ाई के बाद उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा और अपना गैंग बना लिया।
उसके खिलाफ मेरठ, मुज़फ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में 65 से अधिक केस दर्ज थे।
वह 2013 में हिस्ट्रीशीटर घोषित हुआ था।
2013 में पानीपत में 40 लाख की डकैती
2014 में हापुड़ के पिलखुवा में 10 लाख नकद और सोना-चांदी की लूट
2020 में मुज़फ्फरनगर में अब्दुल बहाव की हत्या
2022 में अलीगढ़ की प्रतिभा कॉलोनी में बंधक बनाकर 10 लाख की डकैती
2025 में मुरादाबाद के कारोबारी हाजी जफर से 1 करोड़ की रंगदारी की मांग
साथी दीनू भी 25 मुकदमों में वांछित
दीनू पुत्र चन्नू उर्फ इलियास, निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर (मेरठ), हिस्ट्रीशीटर नंबर 298A/2009 था।
उस पर लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, NDPS एक्ट समेत 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।
वह भी 50 हजार रुपये का इनामी था और 2020 में रतनपुरी (मुज़फ्फरनगर) की सनसनीखेज हत्या-अपहरण केस में वांछित चल रहा था।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों अपराधी लंबे समय से फरार थे और पश्चिमी यूपी व NCR में सक्रिय गैंग चला रहे थे। मुठभेड़ में दोनों के मारे जाने के बाद उनके नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ना तय माना जा रहा है।
SSP सतपाल अंतिल ने कहा:
“दोनों कुख्यात अपराधियों के खात्मे से मुरादाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराध जगत को बड़ा झटका लगा है। पुलिसकर्मी पूरी तरह सुरक्षित हैं और क्षेत्र में शांति बनी हुई है।”
