विश्व खाद्य भारत 2025 मेले में रॉयल्स गुड चॉइस बेकर्स का रहा जलवा, अच्छे ऑर्डर मिलने से कुंदरकी में रोजगार की उम्मीदें बढ़ीं

कुंदरकी। राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विश्व खाद्य भारत 2025 मेले में कुंदरकी की पहचान बने रॉयल्स गुड चॉइस बेकर्स का प्रदर्शन पूरे मेले में चर्चा का विषय बना रहा। चार दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय फेयर में जहां देश-विदेश के बायर्स उमड़े, वहीं छोटे व्यवसायियों को भी कारोबार बढ़ाने का बड़ा अवसर मिला।

हरियाणा अड्डा कुंदरकी स्थित रॉयल्स गुड चॉइस बेकर्स के संचालक शोएब पाशा ने बताया कि स्टॉल पर खरीदारों की भीड़ लगातार बनी रही। उनके प्रोडक्ट्स को बायर्स ने सराहा और अच्छे ऑर्डर्स मिलने की संभावना जताई। शोएब पाशा का कहना है कि यह शुरुआत रोजगार बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले ही कुंदरकी-डींगरपुर रोड पर इस बेकरी यूनिट की स्थापना की गई थी। मेले में स्टॉल लगाने से उन्हें न सिर्फ अपने प्रोडक्ट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश करने का मौका मिला बल्कि भविष्य में कारोबार विस्तार के संकेत भी मिले हैं।
मेले के दौरान प्रगति मैदान में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इसमें आर्गेनिक उत्पादन को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया। बैठक में शोएब पाशा ने विभागीय अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं भी रखीं। रॉयल्स गुड चॉइस बेकर्स के स्टॉल पर पहुंचे उद्यान विभाग लखनऊ के एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी बी.एल. मीना (IAS), स्पेशल सेक्रेटरी प्रेरणा शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर बलजीत सिंह, जिला उद्यान अधिकारी बेजनाथ सिंह और डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन दानिश अजम ने प्रोडक्ट्स की सराहना की।
कुंदरकी क्षेत्र के लोगों ने भी शोएब पाशा के प्रयासों की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि इस यूनिट से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *