BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK…….
मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के मझौली गांव में दीपावली की रात गांव के प्राचीन मंदिर से अज्ञात चोरों ने दान पेटी चोरी कर ली। ग्रामीणों के अनुसार मंदिर से यह तीसरी बार चोरी की घटना है, जिससे लोगों में जबरदस्त नाराज़गी देखी जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दीपावली के दिन श्रद्धालु दिनभर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। रात में सभी लोग अपने घरों को लौट गए। सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ था और दान पेटी गायब थी। घटना की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में जुट गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कुंदरकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव के लोगों ने बताया कि इसी मंदिर में इससे पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है, लेकिन आज तक किसी भी चोर का पता नहीं लग पाया। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे थाने पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। तीसरी बार मंदिर से चोरी, चोर अब तक फरार — सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल!
