BULAND PARWAZ DIGITAL DESK……..
मुरादाबाद। थाना मैनाठेर पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त वांछित अभियुक्त को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 125 नशीले इंजेक्शन, 600 नशीली टेबलेट और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन और सीओ बिलारी के नेतृत्व में पुलिस देर रात संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी में भारी मात्रा में नशीला माल बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नाजिम पुत्र साबिर निवासी घनसूरपुर, थाना एचौड़ा कम्बोह, जिला सम्भल बताया। जांच में पता चला कि नाजिम थाना मैनाठेर में दर्ज मुकदमा संख्या 205/2025 का वांछित अभियुक्त है।
पुलिस के अनुसार, इस मुकदमे में एक आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि नाजिम फरार चल रहा था। अब उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
