मैनाठेर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगन चौकी क्षेत्र में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए चौकी इंचार्ज ने आमजन की सुविधा और सुरक्षा के लिए अलाव की व्यवस्था कराई। ठंड से बचाव के उद्देश्य से चौकी परिसर और आसपास के स्थानों पर अलाव जलवाया गया, जिससे राहगीरों, गरीबों और जरूरतमंद लोगों को राहत मिल सके। चौकी इंचार्ज ने बताया कि शीतलहर के दौरान किसी को भी परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद करना पुलिस की प्राथमिकता है और आगे भी जरूरत के अनुसार अलाव की व्यवस्था जारी रहेगी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के इस दौर में अलाव से काफी राहत मिल रही है और इससे आमजन में सुरक्षा और भरोसे का माहौल बना है।
मैनाठेर क्षेत्र के गांगन चौकी में ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था
