मां तुझे सलाम! बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी पर उतरीं महिला कांस्टेबल, सोशल मीडिया पर हो रही वाहवाही

BULAND PARWAZ DIGITAL DESK BILARI……

मुरादाबाद जिले की महिला कांस्टेबल सुषमा गंगवार ने अपने फर्ज और जिम्मेदारी का अनोखा उदाहरण पेश किया. उन्होंने अपने एक साल के बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी निभाई और भैया दूज पर जेल पर व्यवस्था संभाली,इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

मुरादाबाद जिले से महिला कांस्टेबल की जिम्मेदारी और फर्ज का अनोखा उदाहरण सामने आया है,लेडी कांस्टेबल अपने छोटे बच्चे को गोद में लिए हुए ड्यूटी निभाती नजर आईं. यह नजारा देखते ही लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

महिला कांस्टेबल का नाम सुषमा गंगवार है जो पुलिस लाइन में पदस्थ हैं, भैया दूज के अवसर पर उनकी ड्यूटी जेल परिसर में लगाई गई थी. घर में अकेली होने के कारण एक वर्ष के बच्चों को गोद में रखकर ड्यूटी निभाई,इतना ही नहीं हजारो की संख्या में भैया दूज के दौरान जेल पहुंची बहनो की व्यवस्था को चरमराने की स्थिति में सुचारू करती दिखीं,उन्होंने अपने फर्ज के प्रति जिम्मेदारी दिखाते हुए बच्चे को गोद में रखकर ड्यूटी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *