मुरादाबाद। मैनाठेर क्षेत्र के ललवारा गांव में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है। ग्राम प्रधान की देखरेख में नाली और सड़क निर्माण कार्य लगातार किए जा रहे हैं। मशरूर हुसैन के मकान से मुस्ते हसन के मकान तक करीब 50 मीटर लंबी सड़क का निर्माण पूरा हो गया है। ग्राम प्रधान नवेद अली ने बताया कि गांव में किसी भी सड़क को अब जर्जर हालत में नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए हर गली और हर रास्ते को दुरुस्त कराया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।
सड़क बनने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि लंबे समय से इस मार्ग की हालत खराब थी। बरसात के दिनों में कीचड़ और पानी भरने से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को भारी दिक्कत होती थी। अब पक्की सड़क बनने से पूरे मोहल्ले को बड़ी सुविधा मिलेगी।
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्राम प्रधान का आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही गांव की बाकी टूटी-फूटी गलियां भी दुरुस्त हो जाएंगी।
