बुलंद परवाज़ डिजिटल डेस्क….
मुरादाबाद। दीपावली से पहले कुंदरकी ब्लॉक सभागार में गुरुवार को खुशियों का माहौल देखने को मिला, जब विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने ब्लॉक क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, राशन डीलरों और सफाई कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और मिष्ठान, उपहार एवं दीपक वितरित किए।
विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले ये सभी लोग सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि “मैं चाहता था कि इस बार दीपावली आप सभी के साथ मनाऊं। सबके घर जाना संभव नहीं था, इसलिए पूरे ब्लॉक को मैंने आज इस सभागार में आमंत्रित किया है।”
विधायक ने कहा कि ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, राशन डीलर और सफाई कर्मचारी सरकार के “आंख, नाक और कान” हैं। इनके सहयोग के बिना जनता तक योजनाओं का पूरा लाभ नहीं पहुंच सकता। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना गंदगी से हमें बीमारियों से बचाते हैं। ठंड, गर्मी और बरसात के बावजूद ये साथी अपने कार्य के प्रति हमेशा तत्पर रहते हैं।
उन्होंने बताया कि अब सरकार सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ देने जा रही है, साथ ही उनका वेतन बढ़ाकर 16 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह कर सीधे बैंक खाते में भेजा जाएगा।
विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि पहले की सरकारों में राशन डीलर पूर्व जनप्रतिनिधियों के दबाव में जनता को पूरा राशन नहीं दे पाते थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत बिना किसी दबाव के हर पात्र व्यक्ति को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम जिलानी, विकासखंड अधिकारी विजेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय कश्यप, रामकिशोर लोधी, बबलू जाटव, अरविंद ठाकुर, संजय दिवाकर, रमन भूषण, नरेश सैनी, राजवीर सैनी, यादराम पाल, नसीम खान, नूरी मौलाना, अजीम और जाहिद सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, राशन डीलर और सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
